Royal Challengers Bangalore have drafted in UAE captain Ahmed Raza and teenager Karthik Meiyappan to train with them during the IPL, beginning on Saturday. According to the local reports Raza has completed his mandatory quarantine at the team hotel and has started training with the Virat Kohli-led squad. Raza, a left-arm spinner, comes into the RCB camp after being recommended by their bowing coach Sridharan Sriram.
आईपीएल 2020 का आगाज़ 19 सितंबर यानी कल से होने जा रहा है, इस बार इस खिताब को जीतने के लिए सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, भारत में बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन UAE में होने जा रहा है। IPL में हमेश से मज़बूत टीम मानी जाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरे भले ही अब तक खिताब नहीं जीत पायी हो लेकिन इस बार कप्तान विराट कोहली जी जान से मेहनत कर रहे हैं ताकि वो अपने टीम को विजयी दिला सके, इस बीच RCB ने टीम को और मज़बूती दिलाने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेला है।
#IPL2020 #Viratkohli #RCB